लुसाने (एजेन्सियां)। कोविड-१९ महामारी के कारण खेल के प्रभावित रहने के बीच भारतीय पुरुष और महिला हाकी टीमों ने २०२० को अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में क्रमश: चौथे और नौवें स्थान के साथ खत्म किया। अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) ने सोमवारको बेल्जियमकी पुरुष टीम और महिलाओं में नीदरलैंडके विश्व रैंकिंग में शीर्ष रहने की पुष्टि की। इस साल जनवरीमें एफआईएचने विश्व रैंकिंग की गणना के लिए मैच-आधारित नयी प्रणाली की शुरुआत की थी। सालकी शुरुआत में एफआईएच प्रो लीगके मैचोंके दौरान रैंकिंगमें उतार-चढ़ाव देखनेको मिला लेकिन मार्चमें कोरोना वायरस महामारीके कारण खेल गतिविधियां ठप्प पड़ गयी। एफआईएच द्वारा जारी बयानके अनुसार सितम्बर और नवम्बर के बीच प्रतियोगिताकी संक्षिप्त लेकिन शानदार वापसीके दौरान बेल्जियम, जर्मनी, नीदरलैंड और ग्रेट ब्रिटेनकी पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीमोंके बीच रैंकिंगमें अंकों का आदान-प्रदान देखने को मिला। पुरुष टीमों की एफआईएच विश्व रैंकिंग में विश्व एवं यूरोपीय चैम्पियन बेल्जियम पहले, २०१९ एफआईएच हाकी प्रो लीग विजेता आस्ट्रेलिया दूसरे, नीदरलैंड तीसरे और भारत चौथे स्थान पर है। ओलम्पिक चैम्पियन अर्जेंटीना पांचवें स्थान पर है, इसके बाद जर्मनी, इंगलैण्ड, न्यूजीलैण्ड, स्पेन और कनाडा की टीमें क्रमश: छठे, सातवें, आठवें, नौवें और १०वें पायदान पर हैं। महिलाओं में नीदरलैंड शीर्ष पर है जबकि अर्जेंटीना दूसरे और जर्मनी तीसरे स्थान पर हैं। जर्मनी ने सितंबर में बेल्जियम के खिलाफ अपने एफआईएच हॉकी प्रो लीग परिणामों के बाद एक स्थान का सुधार किया है। शीर्ष दस टीमों में आस्ट्रेलिया चौथे, इंगलैण्ड पांचवें, न्यूजीलैण्ड छठे, स्पेन सातवें, आयरलैंड आठवें, भारत नौवें और चीन दसवें स्थान पर है।