Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

भारतीय शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी, चीन के Shanghai Index में 5 फीसदी का तगड़ा उछाल


नई दिल्ली। भारतीय शेयर मार्केट में मंगलवार को भी उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआत में बढ़त के साथ खुले। लेकिन, फिर लाल निशान में पहुंच गए। हालांकि, फिर इनमें अच्छी रिकवरी दिखी और ये फिर से हरे निशान में पहुंच गए।

पिछले छह कारोबारी सत्रों के दौरान विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में 50011 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। वहीं डीआईआई ने 53203 करोड़ रुपये की खरीद की। इससे पता चलता है कि विदेशी निवेशक भारत में बेचो चीन में खरीदो की रणनीति अपना रहे हैं। भारत में ऊंचे मूल्यांकन और चीनी शेयरों के सस्ते मूल्यांकन ने एफपीआई की रणनीति में यह बदलाव किया है।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 128.88 अंक चढ़कर 81,178.88 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 43.35 अंक चढ़कर 24,839.10 पर पहुंच गया। बाद में, दोनों बेंचमार्क सूचकांकों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और वे मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।