Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

भारतीय सेना की टीम अलास्का के लिए हुई रवाना, यूएस सेना संग युद्धाभ्यास करेंगे जवान


  1. भारतीय सेना की टीम सैन्य अभ्यास ‘पूर्व युद्ध अभ्यास 2021″ के 17वें संस्करण के लिए संयुक्त बेस एल्मेंडोर्फ – रिचर्डसन अलास्का में रवाना हुई. भारतीय सेना यूएस आर्मी के संग युद्धाभ्यास करेगी. सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘पूर्व युद्ध अभ्यास 2021’ 15 से 29 अक्टूबर 2021 तक संयुक्त बेस एल्मेंडॉर्फ रिचर्डसन, अलास्का (यूएसए) में आयोजित किया जाएगा. इसमें 350 कर्मी शामिल हैं. ये इन्फैंट्री बटालियन समूह 14 अक्टूबर 2021 को रवाना हुआ. युद्धाभ्यास भारत और अमेरिका के बीच सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण और रक्षा सहयोग प्रयास है.यह संयुक्त अभ्यास का 17वां संस्करण होगा जिसे दोनों देशों के बीच बारी-बारी से आयोजित किया जाता है.

इस अभ्यास का पिछला संस्करण फरवरी 2021 में राजस्थान के बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया गया था. यह अभ्यास दोनों देशों के बीच बढ़ते सैन्य सहयोग में एक और कदम है. अभ्यास का उद्देश्य दो सेनाओं के बीच समझ, सहयोग और अंतर-संचालन को बढ़ाना है. संयुक्त अभ्यास ठंडी जलवायु परिस्थितियों में संयुक्त हथियार युद्धाभ्यास पर ध्यान केंद्रित करेगा और इसका मुख्य उद्देश्य सामरिक स्तर के अभ्यासों को साझा करना और एक दूसरे से सर्वोत्तम अभ्यास सीखना है.अभ्यास 48 घंटे के लंबे प्रयास के बाद समाप्त होगा.