- अमेरिका में महामारी विज्ञान के प्रमुख विशेषज्ञ और वाइट हाउस के चीफ मेडिकल एडवाइजर डॉ एंथनी फाउसी ने कहा कि भारत की स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ वायरस के 617 वेरिएंट के खिलाफ कारगर है. मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉ फाउसी ने कहा कि इसको लेकर प्रतिदिन के आधार पर और अधिक डेटा ले रहे हैं. कोवैक्सीन को भारत बायोटेक ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर विकसित किया है. भारत बायोटेक के मुताबिक, वैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ 78 फीसदी प्रभावी है.
डॉ एंथनी फाउसी ने कहा कि भारत में जिस तरीके का संकट दिख रहा है, उसके खिलाफ वैक्सीनेशन एक महत्वपूर्ण हथियार हो सकता है. उन्होंने कहा, “नए डेटा में, कोविड-19 के मामलों से ठीक हुए लोगों और भारत में जिन्होंने कोवैक्सीन की डोज ली है उसको लेकर विश्लेषण किया गया. उन्होंने कहा, “यह पाया गया है कि कोवैक्सीन 617 वेरिएंट के खिलाफ कारगर है.” भारत सरकार ने 3 जनवरी को कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी थी.
हाल ही में ICMR ने भी कहा था कि ‘कोवैक्सीन’ कोरोना वायरस के कई वेरिएंट के खिलाफ कारगर है. आईसीएमआर ने एक ट्वीट में बताया था, “ICMR का अध्ययन दिखाता है कि कोवैक्सीन SARS-CoV-2 के विभिन्न वेरिएंट को निष्प्रभावी करता है और डबल म्यूटेंट वेरिएंट के खिलाफ भी प्रभावी रूप से काम करता है.”
आईसीएमआर की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने कोरोना वायरस के अलग-अलग वेरिएंट, B.1.1.7 (यूके वेरिएंट), B.1.1.28 (ब्राजील वेरिएंट) और B.1.351 (साउथ अफ्रीका वेरिएंट) को सफलतापूर्वक अलग किया और संवर्धित किया. ICMR ने कहा था कि इन वेरिएंट्स को कोवैक्सीन ने बेअसर करने की क्षमता दिखाई. इसके अलावा भारत में कई जगहों पर मिले डबल म्यूटेंट वेरिएंट (B.1.617) को भी निष्प्रभावी करने में कामयाब रहा.
78 फीसदी प्रभावी है कोवैक्सीन- भारत बायोटेक
भारत बायोटेक ने पिछले बुधवार को तीसरे फेज के ट्रायल के अंतरिम विश्लेषण की घोषणा करते हुए कहा था कि वैक्सीन की कुल अंतरिम क्लिनिकल प्रभाव क्षमता 78 प्रतिशत रही और गंभीर कोविड-19 के खिलाफ इसकी प्रभाव क्षमता 100 प्रतिशत है. एक बयान में भारत बायोटेक ने कहा, “दूसरा अंतरिम विश्लेषण कोविड-19 के लक्षण वाले 87 मामलों के परिणाम पर आधारित है. हाल में मामलों में आई तेजी के मद्देनजर, लक्षण वाले 127 मामलों को दर्ज किया गया, जिसमें कोविड-19 बीमारी के हल्के, मध्यम और गंभीर लक्षण वालों पर इसका प्रभाव 78 प्रतिशत रहा.”