Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

भारत के आयात और निर्यात में आई कमी, सितंबर में 19.37 बिलियन डॉलर रहा व्यापार घाटा


नई दिल्ली: भारत के निर्यात और आयात से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। सरकारी आंकड़ो के मुताबिक बीते महीने यानी सितंबर में देश का निर्यात 2.6 प्रतिशत कम हुआ है।

आंकड़ो के मुताबिक निर्यात 2.6 प्रतिशत कम होकर 34.47 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 35.39 बिलियन अमेरिकी डॉलर था।

आयात में भी रही गिरावट

सितंबर में आयात में भी कमी आई है। आंकड़ो के अनुसार पिछले महीने आयात 15 प्रतिशत गिरकर 53.84 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा जो एक साल पहले की समान अवधि में 63.37 बिलियन अमेरिकी डॉलर था।

व्यापार घाटे की अगर बात करें तो सिंतबर में व्यापर घाटा 19.37 बिलियन डॉलर था।

 

FY24 में अब तक कितना रहा निर्यात और आयात

चालू वित्त वर्ष में में अब तक यानी अप्रैल से सितंबर तक निर्यात 8.77 प्रतिशत घटकर 211.4 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया। जबकि इसी अवधि के दौरान आयात 12.23 प्रतिशत गिरकर 326.98 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया।