पटना। बेतिया में एसएसबी की टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से करीब डेढ़ करोड़ कीमत का चरस बरामद किया गया। एसएसबी को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली। अब अंतरराष्ट्रीय तस्कर से एसएसबी टीम पूछताछ कर रही है।
बेतिया में एसएसबी 44वीं बटालियन की टीम ने भारत-नेपाल सीमा के आमटोला से अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया। एसएसबी टीम को लगातार मादक पदार्थों के अंतरराष्ट्रीय तस्करी की शिकायत मिल रही थी। लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी तस्कर हत्थे नहीं आ रहे थे।
गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी के जवानों ने सीमा की घेराबंदी की। इसी बीच एक संदिग्ध नागरिक को देखा गया। जब उससे पूछताछ किया गया तो उसकी पहचान नेपाल के नागरिक के रूप में हुई। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से डेढ़ करोड़ कीमत की चरस बरामद हुआ। अब आरोपी से अवैध कारोबार में संलिप्तता और इसकी मजबूत जड़ों की गहराई से पूछताछ अधिकारी कर रहे हैं।