News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

भारत ने किया अपनी सबसे ताकतवर बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण,


नई दिल्‍ली, । भारत ने सोमवार को अपनी सबसे ताकतवर इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM) अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक यह प‍रीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड पर शाम साढ़े सात बजे किया गया। रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि इस परीक्षण ने सभी परिचालन मानकों और इस मिसाइल प्रणाली की विश्वसनीयता को प्रमाणित किया।

समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का परीक्षण कामयाब रहा। यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस मिसाइल का सफल परीक्षण देश की सैन्य क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि का सूचक है। यह परीक्षण भारत की विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता की नीति की तस्‍दीक करता है।