भारत सरकार ने बड़ा दिल दिखाते हुए पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत का हवाईक्षेत्र इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। बता दें कि इमरान खान 23 फरवरी को श्रीलंका के दौरे पर जा रहे हैं। उनकी इस हवाई यात्रा का सबसे उपयुक्त मार्ग भारतीय एयरस्पेस से ही गुजरता है। इसलिए उन्होंने भारत सरकार से इस बारे में इजाजत मांगी थी, जिसे मंजूर कर लिया गया है।
गौरतलब है की 2019 में पकिस्तान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसका एयरस्पेस उपयोग में लेने की इजाजत नहीं दी थी। तब प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका और सऊदी अरब की यात्रा पर जा रहे थे। लेकिन पाकिस्तान ने कश्मीर में कथित तौर पर हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन का बहाना बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाईजहाज को उसके क्षेत्र से गुजरने की इजाजत नहीं दी।
हालांकि सामान्य तौर पर अतिविशिष्ट अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को सभी देशों द्वारा अनुमति दी जाती है। ऐसे में पाकिस्तान का वह व्यवहार अनुचित माना गया था। बाद में भारत ने इस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (nternational Civil Aviation Organisation ) के समक्ष भी उठाया था।