पटना

जाले: दिव्यांग सह पेंशन शिविर का आयोजन


जाले (दरभंगा)(आससे)। जिला पदाधिकारी दरभंगा डॉ. त्याग राजन के निर्देश पर मंगलवार को प्रखण्ड मुख्यालय स्थित आईटी भवन परिसर में बुनियादी केंद्र द्वारा संचालित बुनियाद संजीवनी सेवा के माध्यम से दिव्यांगता एवम यूडीआइडी कार्ड बनवाने हेतु शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।

प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी सह नोडल अधिकारी अजय कुमार,अंचलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र व एमओआईसी डॉ. गंगेश झा के संयुक्त देखरेख में आयोजित शिविर में लगभग डेढ़ सौ लाभुक पहुचे,जिसमे 81 अस्थि, नेत्र, मानसिक, कान एवम पेंशन से बंचित योग्य लाभुकों के समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। मौके पर नोडल अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि विकलांगता समेत यूडीआइडी कार्ड के लिए नए तथा पुराने लगभग 150 आवेदन स्वीकार किया गया, जिसमे सभी पंजीकृत लाभुकों को उपयुक्त सरकारी लाभ दिया जाएगा।

शिविर में डीएमसीएच के ईएनटी डॉ. मनोज कुमार, डॉ. नवलेश कुमार, आंख के डॉ. मुर्तुजा, अर्थों के डॉ. आलम, मानसिक रोग के डॉ. विजेंदर झा के आलावे रेफरल अस्पताल जाले के डॉ. अमरनाथ गुप्ता, डॉ. विवेकानन्द झा, अंजनी कुमार, स्वास्थ्य प्रबन्धक कुमुद रंजन, अस्पताल प्रबन्धक जमशेद आलम, कासिफ रेजा आदि स्वास्थ्य कर्मी सहित समाजसेवी अरुण कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल थे।