Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

भारत में पांच दिन बाद कोरोना के एक हजार से कम मामले, 24 घंटे में 861 नए केस


नई दिल्ली, । भारत में कोरोना के मामलों (Coronavirus Updates in India) में फिर गिरावट देखने को मिली है। पांच दिन बाद देश में कोरोना के एक हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 861 ने मामले सामने आए हैं। इससे पहले तीन अप्रैल को कोरोना के 913 और 4 अप्रैल को 795 मामले मिले थे।

11 हजार के करीब हुए एक्टिव केस

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 929 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं, इस दौरान कुल 6 मरीजों की मौत हुई है। देश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 11,058 हो गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा 5,21,691 तक पहुंच गया है। कोरोना से अब तक कुल 4,25,03,383 लोग ठीक भी हो चुके हैं।