Latest News नयी दिल्ली स्वास्थ्य

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,951 नए मामले, एक हफ्ते में 67 फीसदी का उछाल


भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 46,951 नए मामले सामने आए हैं। पिछले चार महीनों में एक दिन में कोरोना के ये सबसे ज्यादा केस हैं। साथ ही पिछले 24 घंटे में 212 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। 13 जनवरी के बाद ये पहली बार है जब एक दिन में 200 से ज्यादा मौतें इस महामारी की वजह से हुई है।

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में ही 99 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है। वहीं, पंजाब में 44, केरल में 13 छतीतसगढ़ में 10 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,16,46,081 हो चुकी है। मरने वालों की संख्या भी 1 लाख 59 हजार 697 पहुंच गई है।

देश में सामने आए कोरोना के मरीजों में फिलहाल एक्टिव केस तीन लाख 34 हजार 646 हो गई है। वहीं, एक करोड़ 11 लाख 51 हजार 468 लोग बीमारी से अब तक ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 21,180 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में करीब साढ़े चार करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है।

कोरोना के नए मामलों में सबसे ज्यादा तेजी

कोरोना के नए मामलों में भारत में पिछले हफ्ते सबसे अधिक तेजी देखी गई है। यहां नए केसों में करीब 67 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। देश में एक ही हफ्ते में पिछले हफ्ते के मुकाबले एक लाख से अधिक नए केस आ चुके हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी 41 प्रतिशत की तेजी आई है। पिछले नौ हफ्तों में सबसे अधिक लोगों को इस हफ्ते कोरोना से अपनी जान गंवानी पड़ी।