नयी दिल्ली राष्ट्रीय

भारत में बनेगा राष्ट्रीय विमानन सुरक्षा केंद्र



नयी दिल्ली (आससे)। भारत विमान दुर्घटना जांचकर्ताओं और विमानन पेशेवरों को प्रशिक्षित करने के लिए एक राष्ट्रीय विमानन सुरक्षा केंद्र बनाया जा रहा है। सरकार ने देश में राष्ट्रीय विमानन सुरक्षा केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है। इस केंद्र में वैमानिक पेशेवरों और विमान दुर्घटना जांचकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह केंद्र वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं पर आधारित होगा और अपने तरह का पहला संस्थान होगा। नागरिक उड्डयन सचिव समीर कुमार सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि देश में नियामक और जांच भूमिकाओं में काम करने वाले पेशेवरों की संख्या दोगुनी की जा रही है। यह पहल विश्वस्तरीय सुरक्षा ढांचा और मानव संसाधन तैयार करने की दिशा में एक दीर्घकालिक दृष्टि है। विमान सुरक्षा सभी की साझा जिम्मेदारी है। सिन्हा दिल्ली में शुरू हुई 13वीं एशिया-पैसिफिक एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ग्रुप बैठक के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। भारत पहली बार इस बैठक की मेजबानी कर रहा है, जिसमें विमान हादसों के करीब 90 जांच विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।
उद्घाटन के दौरान प्रतिभागियों ने अहमदाबाद में 12 जून को हुए एअर इंडिया विमान हादसे में मारे गए 260 लोगों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा। इस हादसे की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) कर रहा है। एएआईबी के महानिदेशक जीवीजी युगंधर ने बताया कि सभी देशों के सामने प्रशिक्षित जांचकर्ताओं की कमी बड़ी चुनौती है। भारत के पास उन्नत एयरोस्पेस और सामग्री परीक्षण प्रयोगशालाएं हैं, जिनकी मदद अन्य देशों को भी दी जा सकती है। बैठक चार दिन तक चलेगी और इसका उद्देश्य विमान दुर्घटना जांच प्रणाली को और मजबूत बनाना है।