Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

भारत में मदरसों से आतंक को बढ़ावा दे रहा पाकिस्तान, कश्मीर मामले पर भी हुआ अहम खुलासा


इस्लामाबाद। भारत में पाक प्रायोजित आतंक को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। बाल्टीमोर पोस्ट-एग्जामिनर की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान द्वारा भारत में आतंकवाद को फैलाने के लिए मदरसों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सालाना आधार पर चालीस हजार से अधिक मदरसों में आतंकवाद का पाठ पढ़ाया जा रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान में चाहे कोई भी पीएम बन जाए लेकिन वह सेना के रास्ते को छोड़ कोई नया रास्ता नहीं अपना सकता। इस बात को खुद पाक के नए पीएम शहबाज के हालिया बयान ने सिद्ध कर दिया है कि वहां का कोई भी पीएम सेना के नक्शे कदम पर कश्मीर राग को अलापे बिना आगे नहीं बढ़ सकता।

कश्मीर नीति को चलाती है सेना

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के हालिया बयान ने यह संकेत दिया है कि सेना देश की कश्मीर नीति को चलाती है और सरकार में बदलाव से भारत के साथ उसके संबंध नहीं सुधरेंगे। बता दें कि शहबाज ने हाल ही में कहा था कि, ‘हम भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं लेकिन कश्मीर विवाद का समाधान होने तक स्थायी शांति संभव नहीं है।