वाराणसी।छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में 17 अक्तूबर को भूतपूर्व सैनिकों के लिए पहली बार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से करीब दो हजार से अधिक पूर्व सैनिक भाग लेंगे।
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि रोजगार मेला पूर्वांचल के भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। इसमें देशभर की लगभग 25 प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं, जो योग्यता और अनुभव के अनुसार चयन करेंगी।कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे होगा और यह शाम 6 बजे तक चलेगा। मेले के समापन के बाद सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है।