भोपाल । छोटे पर्दे की दिग्गज अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) भोपाल में एक वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान भगवान के बारे में आपत्तिजनक बयान देकर मुश्किल में आ गई हैं। उनके इस विवादित बयान का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उनकों जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं अब इस मामले में उनके खिलाफ राजधानी के श्यामला हिल्स थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। श्वेता के खिलाफ भादवी की धारा 295ए के तहत धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पीर गेट निवासी सोनू प्रजापति नामक व्यक्ति की शिकायत पर श्वेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बता दें कि भोपाल के एक नामी होटल में वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान 26 जनवरी को मीडिया से बातचीत में श्वेता ने लापरवाही से कहा था कि भगवान मेरी ब्रा का साइज ले रहे हैं। दरअसल, उन्होंने वेब सीरीज में अपने को-एक्टर सौरभ राज जैन को लेकर यह बात कही थी, जो ‘देवो के देव महादेव’ समेत कुछ और सीरियल्स में भगवान का किरदार निभा चुके हैं। लेकिन श्वेता को यह मजाक बहुत भारी पड़ा और उनकी हर तरफ आलोचना होने लगी। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी श्वेता तिवारी के बयान को निंदनीय बताया और पुलिस आयुक्त को चौबीस घंटे के भीतर मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।