Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

कोविड -19 के चलते उत्तर कोरिया कर रहा अपने इतिहास की सबसे बड़ी चुनौती का सामना: किम जोंग उन


प्योंगयांग, एएनआइ। कोरोना पिछले दो सालों से पूरे विश्व को अपने चपेट में ले रखा है। उत्तर कोरिया ने पिछले दो सालों के दौरान एक भी कोरोना संक्रमण न होने की बात कर रहा था। लेकिन कोरिया सरकार ने देश में कोरोना की दस्तक की बात कबूल ली है। किम जोंग उन सरकार ने सार्वजनिक तौर पर देश में कोरोना होने की पुष्टि की है। कोरिया ने बीते दिनों माना की कोरोना से पहली मौत देश में हो चुकी है, और लाखों लोग अज्ञात बुखार से पीड़ित हैं।

 

सरकारी समाचार एजेंसी KCNA के अनुसार, किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया में  COVID-19 के संक्रमण मामलों को देश के आजादी के बाद का सबसे गंभीर आपातकाल बताया है। किम जोंग उन ने कहा ‘देश को गणतंत्र की स्थापना के बाद से सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।’