- भोपाल,। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के गांव खंकराई में जहरीली शराब के सेवन से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अब तक छह लोग जान गंवा चुके हैं। जबकि यह क्षेत्र शिवराज सिंह चौहान सरकार में आबकारी मंत्री का है।
मंदसौर शराब दुखांतिका को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत भी जमकर हो रही है। पूर्व सीएम कमलनाथ शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि गांव खंकराई में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो गई और बड़े शर्म की बात है कि मौत के इन आँकड़ों को व घटना को ही दबाने-छुपाने का काम किया जा रहा है?
कमलनाथ ने कहा कि अभी तक किसी भी उच्च स्तरीय जाँच की घोषणा नहीं, पीड़ित परिवारों को अभी तक कोई मुआवज़ा, राहत नहीं, सरकार इस घटना पर अभी तक गंभीर नज़र नही आ रही है? पता नहीं माफ़ियाओं को गाड़ने, टांगने की बात कहने वाले शराब माफ़ियाओं व दोषियों को बचाने में क्यों लगे हैं?
इधर, सीएम शिवराज सिंह चौहान पूरे मामले पर गंभीर हैं। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की और अधिकारियों को मामले की जांच के लिए मंदसौर भेजा।