मऊ

मऊ में अब्बास अंसारी को देखकर बुल्डोजर ने रास्ता बदला…मुख्यमंत्री की भी एक जनसभा निरस्त,सरगर्मी बढी


(ऋषिकेश पाण्डेय)
मऊ।नगर के मुंशीपुरा मुहल्ले में ओवरब्रिज के नीचे मंगलवार की देर सायं सात बजे पहुंचे मऊ सदर विधानसभा के उम्मीदवार माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के चलते न सिर्फ़ आम लोगों को रास्ता बदलकर जाना पङा,बल्कि रात में मुंशीपुरा मुहल्ले की चहारदीवारी कर रहा बुल्डोजर भी रास्ता बदलकर भागता नज़र आया।देखते ही देखते हजारों की भीड़ जुट गयी और नारों से मुंशीपुरा मुहल्ला गूंज उठा।यह देखते हुए पुलिस भी सक्रिय हो गयी और गाजीपुर तथा आजमगढ़ मोङ पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया।अब्बास ने लबे सङक जनसभा भी की।इस बीच दो मार्च को जनपद के तीन जगहों पर होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाओं में से एक जनसभा रद्द होने की भी सूचना प्राप्त हुई है। मुहम्मदाबाद गोहना के रानीपुर में होने वाली जनसभा निरस्त हो गयी है।दो मार्च को पूर्वान्ह साढे ग्यारह बजे मधुबन,साढे बारह बजे घोसी और डेढ बजे मऊ में योगी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।