मऊ

मऊ में कोविड टीका लगवाते ही सिपाही की हालत बिगड़ी,वाराणसी रेफर


मऊ।नगर कोतवाली के कांस्टेबल राजेश की जिला महिला चिकित्सालय में कोविड 19की वैक्सीन लगवाते ही हालत बिगङ गयी।एक चिकित्सक की निगरानी में उसे जिला चिकित्सालय से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।यह घटना शुक्रवार को पूर्वान्ह 11.30 बच घटी।सूचना मिलते ही सीओ सिटी नरेश कुमार भी जिला अस्पताल पहुंचे।इस घटना से अन्य पुलिसकर्मी हिल गये हैं।सीएमओ डाक्टर सतीश चंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सिपाही का भाई भी आ गया था और उसका घर भी बनारस में ही था,इसलिए वाराणसी रेफर किया गया है।हमारे मुहम्मदाबाद गोहना संवाददाता के अनुसार – स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर शुक्रवार को स्थानीय पुलिसकर्मी एवं नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगाए गए। सीएचसी पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नीरज पाठक समेत लगभग 90 पुलिसकर्मियों को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। साथ ही साथ नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को भी कोविड-19 के टीके लगाए गए। टीकाकरण के पश्चात स्थानीय अस्पताल में बने हुए 2 भाग में चिकित्सक एएनम ने एक-एक करके पुलिस कर्मी एवं सफाई कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक नीरज पाठक ने बताया कि हम सभी लोगों का यह कर्तव्य है कि इस कोविड-19 जैसी महामारी को रोकने के लिए टीके लगवायें।जिससे कोरोना मुक्त रहेंगे और हम सभी लोग स्वस्थ हैं। इसके लिए उन्होंने इस कोरोना काल में जिन लोगों ने सहयोग किया है वह इस कार्य के प्रति हमेशा समर्पित रहते हैं। हम उनको भी धन्यवाद देते हैं। इस दौरान अधीक्षक डॉक्टर अजय कुमार यादव स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राम कुमार यादव, डॉ आनंद कुमार, मोहम्मद नसीम इकबाल,अहमद धन कला, ममता राय एवं अस्पताल की एएनम, स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।