मऊ

मऊ में घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग,माँ-बेटे सहित तीन घायल


मऊ।एक घर में घुसकर असलहाधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर माँ-बेटे सहित परिवार के तीन सदस्यों को घायल कर दिया।पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि मौके पर पुलिस तैनात कर दी गयी है।फायरिंग करने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गयी हैं।हमारे मुहम्मदाबाद गोहना संवाददाता के अनुसार- मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत वलीदपुर में अज्ञात कारणों से शनिवार की रात्रि में एक घर में घुसकर बदमाशों ने कई राउंड फायर किया,जिसमें घर के दो सदस्यों को गोली लगी है।सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार पाठक ने मय फोर्स मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत वलीदपुर के मोहल्ला मठिया के रहने वाले 40 वर्षीय शंकर गुप्ता पुत्र गोवर्धन गुप्ता जो अपने परिवार के साथ खाना खाकर घर में सो रहे थे कि शनिवार की रात्रि में बदमाशों ने पीछे की तरफ से छत पर चढ़कर सीढ़ी से उतरने के बाद अंदर घर में सोये शंकर गुप्ता को चार गोली मारी जो एक सिर में,दो पेट में और एक पैर में लगी।इसके बाद बदमाशों ने जागरण होने तथा गोली की आवाज पर तथा घर के सदस्यों के चिल्लाने पर शंकर गुप्ता की मां को भी गोली मारी जो उनके पैर में लगी।यह सब देख शंकर गुप्ता की लड़की एक बदमाश से भिड़ गयी।जिसको भी हल्की चोटें आई हैं।गोली चलने की आवाज पर मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए।मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार पाठक ने घायल शंकर गुप्ता एवं उनकी मां को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजवाया। जहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने आजमगढ़ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।पुलिस जांच में जुटी हुई है।
इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस उपाधीक्षक मोहम्दाबाद गोहना नंदलाल ने बताया कि घायलों द्वारा कुछ नाम की तस्दीक की गई है।जिसके लिए पुलिस की दो टीम बनाकर जगह-जगह दबिश दी जा रही है।उन्होंने उम्मीद जताया कि जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।पुलिस ने पूछताछ हेतु दो को हिरासत में लिया है।