मधुबनी। बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है। पुलिस के लाख चौकसी के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर खुलेआम सड़क पर घुम रहे है। ताजा मामला मधुबनी जिले का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने 2 संतों की हत्या कर दी है। ख़िरहर में धरोहर नाथ महादेव मंदिर में दो संतों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
वहीं दो संतों की हत्या की खबर मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। मंदिर के बाहर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग करने लगे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
आपको बता दें की बिहार में अपराधिक घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अपराधी को अब पुलिस की भी डर नहीं रह गयी है। बिहार में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा बैठक करते है। बिहार में अपराध रोकने के लिए अधिकारी को दिशा निर्देश भी देते हैं। फिर भी अपराधी पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी घटना को अंजाम दे देते है।