प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में की गई अलग-अलग कार्रवाई
बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सलहा-खुटौना मार्ग में कार्रवाई करते हुए चार सौ 80 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ दो बाइक जब्त की है। इसके साथ ही पुलिस ने एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अरेर थाना क्षेत्र के भदुली गांव के रौदी दास के रूप में की गयी है।
थाना परिसर में जानकारी देतें हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार राकेश कुमार रंजन ने बताया कि सलहा खुटौना मार्ग में दो अलग अलग कार्रवाई की गयी है। पहले कार्रवाई में गश्ती के दौरान सअनि देवकुमार शर्मा ने 360 बोतल शराब के साथ एक बाइक भी जब्त किया। कारोबारी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया था। दूसरी कार्रवाई सोमवार की संध्या उसी मार्ग में की गई। जहां 120 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया गया।
प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि रौदी साह बाइक पर शराब लेकर आ रहा था। जहां पुलिस उसी मार्ग में गश्ती पर निकली हुई थी। पुलिस को देख वह भागने का प्रयास किया। मगर खदेड़कर कारोबारी को दबोच लिया गया। बाइक पर रखे बोरे की तलाशी ली गई तो उसमें से शराब बरामद हुआ। पुलिस शराब और बाइक को जब्त कर तथा कारोबारी को गिरफ्तार कर थाने लायी।
उन्होंने बताया कि दोनों कार्रवाई में तीन सौ एमएल का 480 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त किया गया है। साथ ही कारोबारी के खिलाफ मद्य निषेद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। प्रशिक्षु डीएसपी ने कहा कि शराब कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्सा नही जाएगा। छापेमारी लगातार जारी रहेगी। मौके पर पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे।