मधेपुरा (आससे)। मधेपुरा शहर के राम-रहीम सड़क के समीप हथियार से लैस पांच अपराधियों के द्वारा एक फाइनेंस बैंक के लॉकर को लूट लिया गया है। बताया जा रहा है कि लॉकर में करीब 7 लाख रुपये रखे हुए थे।
अपराधियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर कर्मचारियों को बंधक बनाकर बड़े इत्मीनान से फिल्मी अंदाज में लॉकर लूट लिया गया है। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि अहले सुबह ऑफिस खोलने का समय था। इसी बीच नकाबपोश हथियार से लैस होकर 5 अपराधी फाइनेंस बैंक की शाखा में प्रवेश किया और उसके बाद घटना को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए निकल गया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान अपराधियों द्वारा फायरिंग भी किया गया है। रिहायशी इलाके में हुई दिनदहाड़े इस घटना से इस इलाके में सनसनी फैल गई है तो वहीं पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए शहर के सभी नाके पर सघन जांच शुरू कर दी है।





