बड़ागांव। क्षेत्रीय विधायक डाक्टर अवधेश सिंह ने गुरुवार को विकास खंड क्षेत्र के रायपुर गांव पहुंच कर मध्यप्रदेश के सीवनी में हुई सड़क दुर्घटना मृतकों के परिजनों के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया । इसके बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं तहसीलदार पिण्डरा से फोन पर वार्ता कर हरसंभव प्रशासनिक मदद देने की बात कही। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह ,दीपक सिंह , संदीप सिंह , नवीन सिंह पिंटू , मण्डल अध्यक्ष बड़ागांव अरबिंद मिश्रा , आनंद , मंत्री नीलेश दुबे आजाद , अनुज सिंह , अवधेश तिवारी , किशन सिंह , चंगवार प्रधान संजय पाण्डेय , साजु मिश्रा , संदीप दुबे , ग्राम प्रधान विजय , प्रताप सोनकर, शेखर सहित अन्य कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मौके पूर्व सांसद तूफानी सरोज, कमलेश पटेल, मनोज यादव एवं सुरेश यादव भी पहुँचे।