Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश की तीन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का एलान, सभी लोकसभा क्षेत्रों में स्थिति साफ


 भोपाल। कांग्रेस ने आज लोकसभा उम्मीदवारों की नई सूची जारी कर दी है। इसमें मध्य प्रदेश की शेष तीन सीटों पर उम्मीदवारों का भी एलान कर दिया है। कई दिन तक हुए मंथन के बाद पार्टी ने ग्वालियर से प्रवीण पाठक, खंडवा से नरेंद्र पटेल और मुरैना से सत्यपाल सिकरवार (नीटू) को प्रत्याशी बनाया है।

 

इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही राज्य की सभी 29 संसदीय सीटों पर अब प्रत्याशियों के लिहाज से स्थिति भी साफ हो चुकी है।

सभी सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही कांग्रेस

इस बार कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश की 29 में से 28 लोकसभा सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी। खजुराहो सीट कांग्रेस ने समझौते के तहत समाजवादी पार्टी को दी है। यहां से सपा ने मीरा यादव को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनका नामांकन निरस्त कर दिया है।

मुरैना-श्योपुर सीट पर एक ही प्रत्याशी

कांग्रेस ने मुरैना और श्योपुर सीट से एक ही उम्मीदवार को खड़ा किया है। सत्यपाल सिकरवार ‘नीटू’ पर पार्टी ने भरोसा जताया है। वे सुमावली से भाजपा विधायक रहे हैं। 2020 में हुए विधानसभा उपचुनाव में भितरघात के आरोपों के चलते भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

सत्‍यपाल सिकरवार के बड़े भाई सतीश सिकरवार ग्वालियर से कांग्रेस विधायक और भाभी शोभा सिकरवार ग्वालियर महापौर हैं।