Latest News मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में 25-26 को चलेगा मेगा टीकाकरण अभियान,


  1. भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने प्रदेश में 25-26 अगस्त को चलने वाले मेगा टीकाकरण अभियान के लिए 11 लाख अतिरिक्त कोविड​​-19 टीकों की खुराक का आग्रह किया। बैठक में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री से यह भी अनुरोध किया है कि शेष 4.13 लाख मीट्रिक टन यूरिया और शेष 3.05 लाख मीट्रिक टन डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) केंद्र द्वारा जल्द ही जारी किया जाए।

नागरिकों को वैक्सीन की दोनों खुराक पिलाने के लिए प्रतिबद्ध- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत सरकार राज्य के शत-प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन की दोनों खुराक देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अंतर्गत ही प्रदेश में 25-26 अगस्त को टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अभियान के तहत दो दिन में कुल 35 लाख नागरिकों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार द्वारा 24 अगस्त तक 11 लाख वैक्सीन की खुराक राज्य सरकार को उपलब्ध करा दी जाएगी।