News TOP STORIES महाराष्ट्र

मनसुख की हत्या के आरोपी विनायक के घर से मिली डायरी, वाजे के नाम पर होती थी वसूली


मुंबई मुंबई के एंटीलिया केस में हर रोज नए-नए खुलासों ने जांच एजेंसी एनआईए की नींद उड़ा रखी है. एनआईए की ताजा तफ्शीश में अब सचिन वाजे से जुड़े वसूली रिंग का खुलासा हुआ है. एनआईए को मनसुख हिरेन हत्या के आरोपी विनायक शिंदे के घर से एक डायरी मिली है. इस डायरी से जो जानकारी मिली है, वह बेहद चौंकाने वाली हैं.

सचिन वाजे के नाम पर होती थी वसूली

एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, डायरी से खुलासा हुआ है कि विनायक शिंदे ठाणे शहर के बार और पब से प्रोटेक्शन मनी के नाम पर वसूली करता था और यह वसूली सचिन वाजे के नाम पर होती थी. इस डायरी में उन बार और पब का नाम है और उनके नाम के सामने हर महीने की वसूली गई तय राशि है, जो प्रोटेक्शन मनी के तौर पर वसूली जाती थी.

मनसुख हिरन हत्याकांड की साजिश का हिस्सा कैसे बना विनायक?

इन पब और बार में से अधिकतर पब और बार ठाणे शहर और नवी मुंबई के हैं. सचिन वाजे इस वसूली गई रकम में से कुछ हिस्सा विनायक शिंदे को कमीशन के तौर पर देते थे. एनआईए सूत्रों के मुताबिक इसी कमीशन की लालच में विनायक शिंदे, सचिन वाज़े की तरफ से रची गई मनसुख हिरन हत्याकांड की साजिश का हिस्सा बना था.