सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को 15 नवंबर तक गिरफ्तारी से राहत मिल गई है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन की अर्जी पर आदेश मंगलवार तक के लिए स्थगित करते हुए अंतरिम जमानत बढ़ा दी। पटियाला हाउस स्थित विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की अदालत ने कहा कि आदेश तैयार नहीं हुआ है। जैकलीन फर्नांडिस की जमानत 10 नवंबर को समाप्त हो गई थी, इसलिए उन्होंने गुरुवार को फिर से बेल की अपील की थी। अदालत ने अभिनेत्री के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से पेश वकीलों की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था। ईडी ने जिरह के दौरान दलील दी कि फर्नांडिस आसानी से देश से भाग सकती हैं, क्योंकि उनके पास पैसे की कमी नहीं है। इस पर अदालत ने सवाल किया था कि अभिनेत्री को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि उसने अभिनेत्री के खिलाफ हवाई अड्डों पर लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है, ताकि वह देश छोड़कर नहीं जा सकें। अदालत ने जांच एजेंसी से पूछा था कि ईडी ने एलओसी जारी करने के बावजूद जांच के दौरान जैकलीन को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया, अन्य आरोपी जेल में हैं। चुनकर कार्रवाई की नीति क्यों अपनाई जा रही। फर्नांडिस ने इस आधार पर जमानत का अनुरोध किया है कि उनकी हिरासत की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि जांच पहले ही पूरी हो चुकी है और आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है। अदालत ने 26 सितंबर को फर्नांडिस को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दी थी। कोर्ट ने 31 अगस्त को ईडी द्वारा दायर पूरक आरोपपत्र का संज्ञान लिया था और फर्नांडिस को अदालत के सामने पेश होने के लिए कहा था। जांच के सिलसिले में कई बार ईडी द्वारा तलब की जा चुकीं फर्नांडिस को पूरक आरोपपत्र में पहली बार आरोपी बनाया गया है। ईडी के पहले के आरोपपत्र और पूरक आरोपपत्र में फर्नांडिस का आरोपी के तौर पर जिक्र नहीं था। हालांकि, दस्तावेजों में फर्नांडीस और अभिनेत्री नोरा फतेही द्वारा दर्ज कराए गए बयानों के विवरण का उल्लेख किया गया था। सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग केस चल रहा था। जांच के दौरान पता चला कि सुकेश का जैकलीन से कनेक्शन है। उसने एक्ट्रेस को करीब 7 करोड़ के महंगे गिफ्ट्स दिए हैं। सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि उन्होंने जैकलीन के परिवार वालों को भी लग्जरी गिफ्ट्स दिए थे और आर्थिक रूप से भी उनकी मदद की थी।
Related Articles
मनी लॉन्ड्रिंग मामले: अभिनेत्री जैकलीन दिल्ली कोर्ट से राहत, 15 फरवरी को होगी सुनवाई
Post Views: 502 नई दिल्ली, । पटियाला हाउस कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से जुड़े मामले की सुनवाई को स्थगित कर दिया है। सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में महाठग सुकेश और जैकलीन से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपों पर बहस होनी थी, लेकिन कोर्ट ने सुनवाई को […]
पंजाब के यूट्यूबर को अरुणाचल प्रदेश की अदालत ने छह दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
Post Views: 820 अरुणाचल प्रदेश की एक अदालत ने पंजाब के यूट्यूबर पारस सिंह को नस्ली टिप्पणी मामले में शनिवार को छह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सिंह को ईटानगर के पास युपिया स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक, […]
TV Actor Rashmirekha Ojha Dead : फंदे से लटकती मिलीं इस टीवी एक्ट्रेस की लाश,
Post Views: 885 नई दिल्ली, जेएनएन। : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक एक बेहद ही शॉकिंग खबर सामने आ रही हैं। इस खबर ने हर किसी के होश उड़ा दिए है। रिवावार को उड़िया इंडस्ट्री की एक जानी मानी एक्ट्रेस की सुसाइड की खबर ने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में […]