Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मनोहर सरकार के सात साल पूर्ण होने को लेकर एनसीआर क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी


  • हरियाणा की मनोहर सरकार सात साल पूर्ण होने को लेकर एनसीआर क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। शक्ति प्रदर्शन व प्रदेशस्तरीय समारोह फिलहाल एक नवंबर अथवा अक्टूबर के अंतिम सप्ताह 26 अक्टूबर को किया जा सकता है। इसे गुरुग्राम अथवा आसपास बड़े शहर में करने की तैयारी है। जिसको लेकर बीती रात हुई अनौपचारिक बैठक में भी सीएम सहित सभी सियासी दिग्गजों ने विचार मंथन के बाद हरीझंडी दे दी है। इस शक्ति प्रदर्शन के दौरान सरकार के सात साल, सात कमाल बताए जाएंगे। जनता को पिछली सरकारों के कामकाज करने के तौर तरीकों और भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे कामकाज को लेकर मुहिम का शंखनाद होगा।

खास बात यह है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ पहले से ही संगठन को मजबूत करने के क्रम में राज्य भर के प्रकोष्ठों से जुड़े पदाधिकारियों, विभिन्न मोर्चों सभी की बारी बारी से प्रदेश स्तर पर बैठकें ले चुके हैं। प्रदेश से लेकर जिला, उपमंडल, ब्लाक तक संगठन को पुनगर्ठित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के सीएम मनोहरलाल और प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ संगठन व सरकार मिलकर एक बड़़ा आयोजन करने की तैयारी कर चुके हैं। इसी क्रम में पिछले दो माह में प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ अपने पूरे संगठन को मजबूत करने के साथ साथ सक्रिय भी कर चुके है।