कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश में भयावह रूप ले चुकी है. हालात दिनों दिन बद से बत्तर होते जा रहे हैं. संक्रमण का कहर देश पर इस कदर टूट रहा है कि हर रोज हजारों लोगों की मौतें हो रही हैं. स्थिति इतनी भयानक है कि संक्रमण का हर नए दिन के साथ पिछले दिन का रिकॉर्ड टूट रहा है. दैनिक मामले 4 लाख के पार जा पहुंचे हैं. कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट भी लगातार गिरता जा रहा है. आलम यह है कि देश में श्मशान घाट 24 घंटे धधक रहे हैं तो कब्रिस्तानों में खोदी गई कब्र कम पड़ रही हैं. इस बीच वैक्सीनेशन का तीसरा चरण आज से शुरू होने जा रहा है.
ममता के विरोध के बावजूद ऑक्सीजन टैंक दुर्गापुर से दिल्ली रवाना
देशभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों ऑक्सीजन को लेकर मचे हाहाकार के बीच आज दुर्गापुर शहर स्थित सेल के दुर्गापुर इस्पात कारखाने से 120 मेट्रिक टन ऑक्सीजन दिल्ली के लिए रवाना हुआ. 20 मेट्रिक टन के 6 कंटेनर में इन ऑक्सीजन को पहले दुर्गापुर इस्पात कारखाने से दुर्गापुर सागर भांगा रीजनल सेंटर ले जाया गया. जहां इन सभी को एक कंटेनर को क्रेन की मदद से ट्रेन पर लादा गया. बाद में रेल की ओर से हरी झंडी दिखाकर इन्हें दिल्ली के लिए रवाना किया गया. ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले ही दुर्गापुर में एक प्रेस वार्ता के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि यहां बंगाल में ऑक्सीजन के उत्पादन होने के बावजूद बंगाल के लोगों को ऑक्सीजन मुहैया नहीं करा कर केंद्र सरकार उसे दूसरे राज्य में ले जा रही है.