Latest News बंगाल

ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी को बताया ‘बेशर्म प्रधानमंत्री’, कहा- हमें खरीदनी पड़ रही है वैक्सीन


  • कोलकाता, । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने कहा है कि ‘शेमलेस प्रधानमंत्री’ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार राज्यों को पर्याप्त वैक्सीन देने में असफल रही है। केंद्र सरकार की विफलताओं की वजह से पश्चिम बंगाल सरकार को अपने दम पर वैक्सीन की खरीद करनी पड़ रही है।

केंद्र के वादों के बाद भी हमें वैक्सीन खरीदनी पड़ी- ममता

ममता बनर्जी ने कहा है कि मैंने नरेंद्र मोदी जितना बेशर्म प्रधानमंत्री कहीं नहीं देखा है। हम पहले ही 2.26 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर चुके हैं और उसके लिए हमें केंद्र के वादों के बाद भी 26 लाख डोज खरीदनी पड़ी हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने वादा किया था कि वो पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन प्रदान करेगी। ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे बेशर्म प्रधानमंत्री के कारण देश को विफलता हाथ लगी है, लेकिन फिर भी उनकी तस्वीर वैक्सीन सर्टिफिकेट से लेकर होर्डिंग्स तक हर जगह पाई जा रही है। ममता ने कहा कि मैंने कई प्रधानमंत्रियों को देखा है, लेकिन कोई इतना बेशर्म नहीं है।