आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में रविवार को कच्चे मकान में दीवार की मरम्मत करते समय अचानक दीवार के धराशाई हो जाने से मलबे में दबे दंपती को किसी तरह बाहर निकाल कर दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पवई थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी राकेश शर्मा का कच्चा मकान है। रविवार को वह मिस्त्री-मजदूर लगा कर मिट्टी की दीवार के पास ईंट की दीवार खड़ी कर रहे थे। इसी दौरान मिट्टी की दीवार अचानक धराशाई हो गई। दीवार के मलबे में राकेश के साथ ही उनकी पत्नी कमलेश शर्मा 40 भी दब गए। दीवार गिरते ही मौके पर मची चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग भागकर मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन मलबा हटा कर नीचे दबे कमलेशा और राकेश को बाहर निकाला गया। दोनों को तत्काल सीएचसी पवई ले जाया गया। जहां जांच के बाद कमलेशा को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं राकेश को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। मृतका के चार पुत्री व एक पुत्र बताए गए हैं। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।