Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

महंत स्वामी यति नरसिंहानंद का विवादित बयान- ‘मुस्लिम पीएम बनने पर हिंदुओं का होगा मतांतरण’


नई दिल्ली/गाजियाबाद, । देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर के महंत स्वामी यति नरसिंहानंद ने आह्वान किया है कि हिंदू अपने बच्चों को इस तरह से मजबूत बनाएं कि वे जरूरत पड़ने पर संघर्ष कर सकें। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि अगर हिंदू कमजोर पड़े तो 2029 में या 2034 में, नहीं तो फिर 2039 में कोई मुसलमान देश का प्रधानमंत्री बनेगा। ऐसी स्थिति में 50 प्रतिशत हिंदूुओं का मतांतरण हो सकता है। बचे हिंदू या तो शरणार्थी शिविरों में रहेंगे या अन्य देशों में रहने को मजबूर होंगे। यह हिंदुओं का भविष्य होगा। अगर आप इससे बचना चाहते हैं, तो बहादुर बनें।

यति नरसिंहानंद रविवार को दिल्ली के बुराड़ी में आयोजित हिंदू महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। महापंचायत में वक्ताओं ने समान नागरिक संहिता, समान शिक्षा, घुसपैठ व मतांतरण पर नियंत्रण व देवस्थान मुक्ति जैसी पांच सूत्रीय मांगों को जोरशोर से उठाया। आगामी 13 अगस्त से श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति अभियान के तहत मथुरा से पदयात्र निकालने की घोषणा हुई, जो श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को संसद भवन पर पहुंचेगी।