बीजिंग(हि.स.)। चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने भारत को खुद को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया है और इस महामारी ने दिखाया है कि भारत व्यापक क्षमताओं के साथ न केवल अपनी मदद करेगा बल्कि वैश्विक स्तर पर भी भलाई के लिए काम करेगा। हांगकांग से प्रकाशित अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्टÓ में एक आलेख में मिस्री ने लिखा कि महामारी के ‘विनाशकारी प्रभावÓ को आंकना मुश्किल था और इसका असर बहुत अधिक रहा। भारतीय राजदूत ने कहा, लेकिन इस क्रम में सबसे अहम बात बढ़ता अंतरराष्ट्रीय सहयोग है, खासतौर पर जब हमारा आपसी जुड़ाव निरंतर बढ़ रहा है। इसी अनुरूप उभरती बहुध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था में भारत अपने तात्कालिक पड़ोस को सर्वाधिक ध्यान देता रहेगा, जहां लेन-देन रहित व्यवहार पर आधारित ‘पड़ोस प्रथमÓ की उसकी नीति साझा गतिविधियों का आधार तैयार कर रही है। मिस्री ने सोमवार को प्रकाशित लेख में लिखा, उसी समय हमारा व्यापक पड़ोस भी हमारे इतिहास और धरोहर का अभिन्न हिस्सा रहा है और एक्ट ईस्ट नीति एवं हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘सागर (क्षेत्र के सभी देशों के लिए सुरक्षा और प्रगति)Ó दृष्टि के माध्यम से हमारी सहभागिता जाहिर हुई है जिसमें हमारे समुद्री पड़ोसी देशों के साथ साझेदारी का प्रारूप है। उन्होंने कहा कि दुनिया को अधिक विश्वस्त और सक्षम सहयोगी चाहिए और भारत मानता है कि वह इस भूमिका को निभा सकता है। मिस्री ने लिखा, महामारी ने दिखाया कि भारत व्यापक क्षमताओं के साथ न केवल अपनी मदद करेगा बल्कि वैश्विक स्तर पर भी भलाई का वाहक बनेगा। आत्मनिर्भर भारत आत्म-केंद्रित भारत नहीं है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के रूप में एक जनवरी से शुरू हुए भारत के दो वर्ष के कार्यकाल के संदर्भ में उन्होंने कहा, इस बात से सहमत हूं कि बहुध्रुवीय दुनिया को आज अधिक बहुलवाद की जरूरत है और हम संयुक्त राष्ट्र तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय निकायों को समकालीन वास्तविकताओं के साथ तालमेल के साथ अधिक प्रतिनिधित्व वाला बनाने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
Related Articles
ट्विटर डील तोड़कर एलन मस्क ने अरबों कमाए, मुनाफा देखकर हैरान रह जाएंगे आप
Post Views: 312 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। लगता है कि ट्विटर डील (Musk Twitter Deal) को तोड़ने के बाद से एलन मस्क (Elon Musk) के ‘अच्छे दिन’ लौट आए हैं। ट्विटर को खरीदने का ऑफर देने के बाद इस समझौते को रद्द करने से एलन मस्क के पास इतनी दौलत आ गई है, जिसके बारे […]
चीन में सियासी उठापटक: पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ को पार्टी की बैठक से जबरन निकाला गया
Post Views: 562 बीजिंग, । पूर्व चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ (Hu Jintao) को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के समापन समारोह से जबरन बाहर निकाल दिया गया है। वहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने समाचार एजेंसी रायटर को बताया कि 79 वर्षीय जिंताओं जो चीनी राष्ट्रपति के बाईं ओर बैठे थे और उन्हें बाहर निकाल दिया गया। इसके साथ […]
Israel-Hamas War: घायल और कैंसर पीड़ित फलस्तीनी बच्चों का इलाज करेगी UAE सरकार
Post Views: 407 अबू धाबी (UAE)। इजरायल-हमास युद्ध में घायल हुए बच्चों और उनके परिवारों को लेकर पहला विमान संयुक्त अरब अमीरात पहुंचा। बता दें कि UAE ने एक हजार फलस्तीनी बच्चों के इलाज के लिए एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत 15 लोगों को लेकर पहला विमान UAE पहुंचा है। जिसमें […]