Latest News महाराष्ट्र

महाराष्ट्रः राज्य के लोक कलाकारों की मदद करेगी ठाकरे सरकार, मिलेंगे 5 हजार रुपये


  1. कोरोना संकट के दौर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के लोक कलाकारों के लिए आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है. ठाकरे सरकार लोक कलाकारों को 5 हजार रुपये की मदद करेगी. इस फैसले से राज्य के कम से कम 56 हजार कलाकारों को आर्थिक मदद मिलेगी.

राज्य सरकार की ओर से यह एकमुश्त अनुदान दिया जा रहा है ताकि लोक कलाकार महामारी से उभरे आर्थिक संकट से निपट सकें.

राज्य सरकार ने अपने एक बयान में कहा कि राज्य में लोक कला मंडलियों के सैकड़ों लोक कलाकार, संचालक, मालिक और निर्माता कोरोना के दौर में भारी वित्तीय संकट का सामना कर रहे थे. इसे देखते हुए कलाकारों को एकमुश्त कोविड राहत अनुदान देने की स्वीकृति दी गई है.

राज्य सरकार ने कहा, ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य मंत्रिमंडल के समक्ष इस संबंध में एक विस्तृत प्रस्ताव पेश करने का निर्देश दिया है. महाराष्ट्र पिछले डेढ़ साल से कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक के कारण कई कलाकारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसे संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के 56,000 कलाकारों को पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.