- मुंबई, शीना बोरा हत्या मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी और बायकुला जेल में कैद 39 अन्य कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें पृथकवास केंद्र में स्थानांतरित किया गया है।
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि रैपिड एंटीजन जांच में 40 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले।
उन्होंने बताया, ”संक्रमित 40 कैदियों में से अधिकतर में कोई लक्षण नहीं है। उन्हें एहतियातन मध्य मुंबई के बायकुला स्थित पतनकार स्कूल में बने जेल के पृथकवास केंद्र में स्थानांतरित किया गया है।”
अधिकारी ने बताया कि रविवार को एक महिला कैदी की एंटीजन जांच की गई थी और संक्रमित पाए जाने पर उसे दक्षिण मुंबई के सेंट जॉर्ज अस्पताल के कोविड केंद्र में स्थानांतरित किया गया।
उल्लेखनीय है कि इंद्राणी बेटी की हत्या के आरोप में अगस्त 2015 से ही बायकुला जेल में कैद है।
अभियोजन पक्ष ने इस मामले में इंद्राणी के अलावा उसके पूर्व पतियों संजीव खन्ना और पीटर मुखर्जी को भी आरोपी बनाया है। आरोप है कि शीना बोरा की 2012 में हत्या कर दी गई थी।