इस हादसे के बाद कम से कम 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. ठाणे नगर निगम के स्थानीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि घटना दोपहर करीब 1 बजकर 40 मिनट पर चार मंजिला आवासीय इमारत में हुई. उन्होंने कहा कि चौथे तल का छज्जा गिरने के बाद बाकी तलों के छज्जे भी गिरते चले गए थे.अधिकारी ने कहा स्थानीय दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां कुछ लोगों का इलाज चल रहा है जबकि कुछ लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं
