News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Cyclone Tauktae ने लिया रौद्र रूप, केरल, गोवा में तबाही मचाने के बाद गुजरात की ओर बढ़ा


  • चक्रवाती तूफान Tauktae लगातार भयंकर रूप लेता जा रहा है और यह 18 मई की सुबह को गुजरात के तट से टकरायेगा. उससे पहले यह तूफान कई राज्यों में तबाही मचा चुका होगा. उक्त जानकारी भारतीय मौसम विभाग की ओर दी गयी है.

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने जानकारी दी गयी है कि चक्रवाती तूफान तौकाते गोवा से गुजर गया है और यह अभी रत्नागिरि के पास है. हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. यह चक्रवाती तूफान बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है. हमने एक टीम को समुद्र के पास तैनात कर दिया है साथ ही बड़े पेड़ों को हमने कटवा दिया है.

चक्रवाती तूफान तौकाते ने केरल के तट को पार करते हुए भारी तबाही मचायी. कई घरों को भारी नुकसान हुआ है. तिरुअनंतपुरम के ग्रामीण इलाकों में भारी तबाही मची है. एक ग्रामीण महिला ने बताया कि अपने घर को समुद्र लहरों से बचाने के लिए हमने बड़े-बड़े पत्थर लाकर रखे थे कि ताकि हमारे घर को कम नुकसान हो, लेकिन वे सारे समुद्री लहर के साथ बह गये और हमारा घर आधा गिर गया.

गोवा को क्राॅस करते हुए भी चक्रवाती तूफान तौकाते ने भारी तबाही मचायी. पणजी में पेड़ जड़ से उखड़ गये. यहां भारी बारिश जारी है. जिसके कारण विमान सेवाएं स्थगित कर दी गयीं हैं.

तूफान की तीव्रता को पुणे से एनडीआरएफ की पांच टीम एयरलिफ्ट करके अहमदाबाद भेजी गयी है. इस संबंध में एनडीआरएफ की टीम ने जानकारी दी है. भारतीय तटरक्षक दल ने गुजरात के मछुआरों को सलाह दी है कि वे अभी समुद्र में ना जायें. चक्रवाती तूफान 18 मई को गुजरात के तट से टकरा सकता है.