जालना, । महाराष्ट्र के जालना जिले में बीते वीरवार को एक गांव में दो गुटों के बीच पथराव का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पथराव की इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की। लेकिन कुछ ही देर में मामले ले तूल पकड़ लिया। पुलिस ने 20-25 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव में नवनिर्मित गेट के नामकरण को लेकर विवाद हुआ था, जिससे दो गुटों में झड़प हो गई। अधिकारी ने कहा कि पथराव हुआ जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए। भीड़ ने कई वाहनों में आग भी लगा दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए हवा में कई राउंड गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले छोड़े। उन्होंने बताया कि पुलिस की गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अधिकारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रांत देशमुख और अनुमंडल पुलिस अधिकारी इंदुलसिंह बहूरे गांव में तैनात हैं।