- नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री रहे अनिल देशमुख के 12 ठिकानों पर CBI की छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. ये छापेमारी मुंबई, पुणे, अहमदनगर, सांगली, नासिक में की जा रही है. इसके अलावा परमबीर सिंह ने अपने लेटर में DCP भुजबल और ACP पाटिल का जिक्र किया था, उनके घर पर भी छापेमारी की जा रही है.
ईडी ने जब्त की करोड़ों रुपये की संपत्ति
इससे पहले 100 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4.20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. इस मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी कुर्की आदेश जारी किया गया था.