News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का बयान, कहा- हम शिवसैनिक हैं और हमेशा बालासाहेब और आनंद दिघे के शिवसैनिक रहेंगे


मुंबई, । महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली सरकार ने महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) में विश्वास मत के दौरान बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि एकनाथ शिंदे को कुल 164 मत मिले, जिसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा में सीएम एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया। उन्होंने कहा, ‘पहले मुझे एमवीए सरकार में सीएम बनाया जाना था, लेकिन बाद में अजीत दादा (अजीत पवार) या किसी ने कहा कि मुझे सीएम नहीं बनाया जाना चाहिए। मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई और मैंने उद्धव जी से कहा कि आगे बढ़ो और मैं उनके साथ हूं। उस पोस्ट पर मेरी कभी नजर नहीं पड़ी।

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा-

हम शिवसैनिक हैं और हमेशा बालासाहेब और आनंद दिघे के शिवसैनिक रहेंगे। मैं आप सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि वहां कौन था जिसने बाला साहब के मतदान पर 6 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया।

सीएम एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को धन्यवाद देते हुए कहा- देवेंद्र फडणवीस जी ने मुझे (पिछली सरकार में) मंत्री के रूप में काम करने का मौका दिया और मैं समृद्धि महामार्ग परियोजना पर काम कर सका। उन्हें शिवसेना को भी डिप्टी सीएम का पद देना था।