News महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में अनलॉक को लेकर संशय, महाविकास अघाड़ी सरकार में सामने आए मतभेद,


  1. मुंबई: महाराष्ट्र में अनलॉक प्रक्रिया को लेकर संशय खड़ा हो गया है। सूत्रों की मानें तो राज्य के 18 जिले अनलॉक करने को लेकर महाविकास आघाडी में एकमत नहीं। गौरतलब है कि मदद एवम राहत मंत्री विजय वडेटटीवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये कल से महाराष्ट्र में 18 जिले 5 चरणों मे अनलॉक की घोषणा की थी, जिस के बाद सीएम ठाकरे के विभाग इन्फॉर्मेशन और पब्लिक रिलेक्शन विभाग ने स्पष्ट किया कि कल से महाराष्ट्र अनलॉक करने को लेकर कोई फैसला नहीं हुवा है, प्रस्ताव विचार में है। महाराष्ट्र के बाकी बचे 18 जिलों में अभी भी कोविड का प्रकोप जारी है।

गौरतलब है कि गुरुवार शाम को महाराष्ट्र के मंत्री विजय वाडेट्टीवार ने घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने जिलों में पॉजिटिविटी रेट और ऑक्सीजन बेड्स की उपलब्धता के आधार पर 5-लेवल अनलॉक प्लान तैयार किया गया है। जिन राज्यों में पॉजिटिविटी दर सबसे कम हैं, वहां किसी प्रकार की पाबंदियां नहीं लगाई जाएंगी।