, मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले महा विकास अघाड़ी (MVA) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कांग्रेस के बिना ही शनिवार को उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की राकांपा (SP) के बीच सीटों पर सहमति बन गई है। इसका खुलासा शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने किया।
एक दिन पहले शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने कहा कि सीटों के मुद्दे पर गठबंधन नहीं टूटना चाहिए। इसके बाद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं में निर्णय लेने की क्षमता नहीं है। अब संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है। उन्होंने इशारों-इशारों में महा विकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल कांग्रेस पर निशाना साधा।
संजय राउत ने कहा कि शिवसेना (UBT) और शरद पवार की राकांपा (SP) के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत पूरी हो गई है। दोनों दल अपने मुद्दों को सुलझाने को इच्छुक हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन टूट सकता है। इस वजह यह है कि संजय राउत ने अपनी इस बयान से गठबंधन सहयोगी कांग्रेस को निशाना बनाया है।