Latest News महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र में मूसलाधार, बिजली गिरने से 13 की मौत


  • महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में मूसलाधार बारिश, बाढ़ और बिजली गिरने से करीब 13 लोगों की मौत हो गई। यहां एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है और अभी तक 560 से अधिक लोगों को बचाया है। रविवार और सोमवार को हुई बारिश के कारण यहां करीब 200 से ज्यादा जानवर बह गए और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। बीते 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

IMD ने जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में मराठवाड़ा, मुंबई और राज्य के तटीय कोंकण क्षेत्र में ‘बेहद भारी बारिश’ की संभावना है। मध्य मराठवाड़ा ने बारिश ने भारी तबाही मचाई है। महाराष्ट्र के करीब 8 जिलों औरंगाबाद, लातूर, उस्मानाबाद, परभणी, नांदेड़, बीड, जालना और हिंगोली में भारी तबाही हुई है।

यवतमाल में बाढ़ में बह गई बस, 3 लोग लापता

मंगलवार सुबह यवतमाल जिले में बाढ़ के पानी के पुल को पार करते समय राज्य परिवहन की एक बस के बह जाने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 3 अन्य लापता हो गए। यह हादसा यवतमाल जिले की उमरखेड़ तहसील के दहागांव पुल पर सुबह करीब 8 बजे हुई।