News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र

महाराष्ट्र: हिरासत में लिए गए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे,


  • केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। इस मामले के के संबंध में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नारायण राणे (Narayan Rane) ने रत्नागिरी कोर्ट (Ratnagiri Court) में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसने कोर्ट ने खारिज कर दिया। वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) ने भी राणे की जमानत याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार दिया। ऐसे में नासिक पुलिस (Nashik Police) के विशेष दस्ते ने रत्नागिरी जाकर केंद्रीय मंत्री को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राणे के खिलाफ नासिक, पुणे (Pune) और महाड़ (mahad) में तीन एफआईआर (Fir) दर्ज कराई थीं।