- कोरोना की पहली और दूसरी लहर का सबसे असर महाराष्ट्र में ही देखने को मिला है. दूसरी लहर में अब धीरे धीरे महाराष्ट्र में हालात काबू में आ रहे हैं. कोरोना मरीज के आंकड़ों में सुधार भी देखा जा रहा है. इसी को देखते हुए महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने यह फैसला लिया है.
मुंबई: कोरोना संकट के बीच कोरोना के इलाज को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है. महाराष्ट्र में होम आईसोलेशन में कोरोना का इलाज करवाने पर रोक लगा दी गई है. कोरोना पीड़ित होने पर पर आईसोलेशन सेंटर जाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसका मतलब है कि कोरोना पीड़ित होने पर घर में रहकर कोरोना का इलाज नहीं करवा पाएंगे.
बता दें कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर का सबसे असर महाराष्ट्र में ही देखने को मिला है. दूसरी लहर में अब धीरे धीरे महाराष्ट्र में हालात काबू में आ रहे हैं. कोरोना मरीज के आंकड़ों में सुधार भी देखा जा रहा है. इसी को देखते हुए महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने यह फैसला लिया है.