Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

महीने के पहले दिन जारी हुईं पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें


नई दिल्ली, : पेट्रोल और डीजल की कीमतें में सरकार के स्तर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। मंगलवार सुबह तक कंपनियों द्वारा जारी किए गए नए रेट अपडेट के अनुसार देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिल्ली और मुंबई में भी ईंधन की कीमतें समान रहीं। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 96.72 रुपये प्रति लीटर और 89.62 रुपये प्रति लीटर थीं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.24 रुपये में मिल रहा है।

jagran

किस शहर में क्या है रेट

  • लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।
  • पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.86 रुपये में बिक रहा है।
  • नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर है।
  • गुरुग्राम में एक लीटर पेट्रोल 97.04 रुपये और डीजल 89.91 रुपये प्रति लीटर है।
  • राजस्थान के गंगानगर में एक लीटर पेट्रोल 113.48 रुपये और डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों की जांच कैसे करें

अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का दाम पता करने के लिए आपको सिर्फ एक एसएमएस करना होगा। अगर बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो पेट्रोल-डीजल का दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर भेजें। इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजें। एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें।