Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : पेड़ की टहनी पर लटकी मिली कुत्ते की लाश


नई दिल्ली, द्वारका साउथ थाना क्षेत्र स्थित एक खाली प्लाट में दो कुत्तों की हत्या का मामला सामने आया है। एक कुत्ते का शव पेड़ की टहनी से लटका मिला, जिससे आशंका है कि दम घुटने से इसकी मौत हुई है। वहीं, दूसरे की मौत कैसे हुई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चलेगा। द्वारका साउथ थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 429 (जीव जंतु के वध या उसे हानि पहुंचाने की चेष्ठा) के तहत प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना 27 दिसंबर को तब प्रकाश में आई जब एक महिला रोज की तरह इलाके के बेसहारा कुत्तों को खाना खिलाने पहुंची। महिला ने पुलिस को बताया कि वे पिछले पांच वर्षों से ऐसा कर रही हैं। जब सेक्टर 9 स्थित एक निजी विद्यालय के समीप एक प्लाट पर पहुंची तो उन्होंने एक कुत्ते को पेड़ की टहनी से लटका देखा। इसकी मौत हो चुकी थी। इसके पास ही एक और कुत्ता था, इसकी भी मौत हो चुकी थी।

पशु प्रेमियों में रोष

द्वारका में बेसहारा कुत्तों की देखरेख से जुड़े समूहों ने इस घटना के प्रति रोष जाहिर किया है। उनका कहना है कि बेसहारा पशुओं के प्रति इस तरह की क्रूरता जिसने भी की है, उसके उसके किए की पूरी सजा मिलनी चाहिए। यह पता किया जाना चाहिए कि उसने ऐसा क्यों किया। उपनगरी के लोगों का कहना है कि बेसहारा कुत्तों के प्रति इस तरह की क्रूरता उपनगरी में समय समय पर विभिन्न स्थानों पर आती रही है। संभव है कि इसके पीछे एक ही व्यक्ति या एक ही तरह की मानसिकता वाले लोगों का हाथ हो।

सोशल मीडिया मामला हो रहा प्रसारित

क्रूरता से भरे इस कृत्य की इंटरनेट मीडिया पर लोग खुलकर आलोचना कर रहे हैं। यह पूरा प्रकरण इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। फेसबुक, ट्विटर पर लोग इस घटना के बारे में जानकर काफी आहत हैं। लोगों का कहना है कि बेसहारा पशुओं के प्रति इस तरह की घटना के पीछे जिस किसी इंसान का हाथ है, वह इंसान नहीं राक्षस जैसी सोच रखता है। उसकी पहचान कर उसे उसके किए का उचित दंड मिलना ही चाहिए।