प्रयागराज वाराणसी

माघ मेलामें श्रद्धालुओं के लिए मंडुवाडीह से चलेगी स्पेशल ट्रेनें


पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन माघ मेलाके लिए स्पेशल ट्रेनें चलानेका ऐलान किया है। कोरोना महामारीके बीच आयोजित होने जा रहे माघ मेलेके दौरान एक तरफ जहां मेला प्रशासन श्रद्धालुओंके लिए खास इंतजाम कर रहा है तो वही, रेलवेने भी यात्रियोंकी सुरक्षाको देखते हुए माघ स्पेशल ट्रेने चलानेका फैसला किया है। जन सम्पर्क अधिकारी (वाराणसी) अशोक कुमार ने बताया कि मंडुवाडीहके अलावा कछवां रोड, माघोसिंह, ज्ञानपुर रोड से स्पेशल ट्रेनें जायेगी। इन ट्रेनों आरक्षित कोच ही लगाये जायेंगे। कंफर्म टिकटोंपर ही यात्राकी अनुमति होगी। मंडुवाडीह स्टेशनसे प्रयागराज रामबागके बीच चलने वाली ट्रेन ०५१५३ मंडुवाडीह-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन १५ एवं २६ फरवरी तथा १० मार्च को मंडुवाडीह स्टेशनसे रात्रि साढ़े दस बजे, कछवां रोड रात्रि ११.०७ बजे, माधोसिंह से ११.२५ बजे, ज्ञानपुर रोड से रात्रि ११.४२ बजे चलकर दूसरे दिन भोरमें ढाई बजे प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुंचेंगी। इसी तरह ०५१५२ मेला स्पेशल ट्रेन ११, १६, २७ फरवरी एवं ११ मार्च को प्रयागराज रामबाग स्टेशन पूर्वाह्नï ११ बजे चलकर अपराह्नï ढाई बजे मंडुवाडीह, स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार ०५१५१ मेला स्पेशल ट्रेन ११, १६, २७ फरवरी एवं ११ मार्च को मंडुवाडीह स्टेशनसे सुबह छह बजे चलकर कछवां, माधोसिंह, ज्ञानपुर रोड होते हुए पूर्वाह्नï साढ़े दस बजे प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन नम्बर ०५१५४ मेला स्पेशल ट्रेन ११, १६, २७ फरवरी एवं ११ मार्च को प्रयागराज रामबाग स्टेशनसे सुबह ७.२० बजे चलकर पूर्वाह्नï १०.५० बजे मंडुवाडीह स्टेशन पर पहुंचेगी। श्री कुमार ने बताया कि उक्त विशेष ट्रेनोंका संचालन यात्रियोंकी उपलब्धता पर निर्भर है। मेला यात्रियों की अनुपलब्धतापर विशेष मेला ट्रेनको किसी भी समय निरस्त किया जा सकता है। मेला अधिकारीके आदेशपर किसी भी समय मेला स्पेशल ट्रेनको यात्रियोंकी उपलब्धतापर चलाया जा सकता है।