News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में जोरदार हंगामा, 2 बजे तक स्थगित


  • संसद का मानसून सत्र हंगामे के बीच आज से शुरु हो गया। नए सांसदों की शपथ के साथ लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई। इसके बाद पीएम मोदी जैसे ही नए मंत्रियों का परिचय करवाने खड़े हुए, विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के शोर-शराबे पर मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को महिलाओं, दलितों और किसानों का मंत्री बनना पसंद नहीं आया, इसीलिए उनके परिचय के वक्त हंगामा किया जा रहा है।

मोदी ने कहा, ‘मैं सोच रहा था कि आज सदन में उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद, दलित भाई, ​आदिवासी, किसान परिवार से सांसदों को मंत्री मंडल में मौका मिला हैं। उनका परिचय करने का आनंद होता, हर बेंच पर से बेंच थप थपा कर उनका गौरव किया गया होता लेकिन शायद देश के दलित, महिला, आदिवासी और किसानों के बेटे मंत्री बनें ये बात कुछ लोगों को रास नहीं आती है। इसलिए उनका परिचय तक नहीं होने देते।’

सत्र से पहले से प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से सदन में शांति बनाए रखने की अपील की थी। संसद के बाहर पीएम ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं सभी सांसदों से आग्रह करूंगा कि वे तीखे से तीखे सवाल पूछें, बार-बार सवाल पूछें, लेकिन शांत वातावरण में सरकार को जवाब देने का मौका भी दें।’

मोदी ने कहा कि, सदन में सार्थक और परिणामकारी चर्चा होनी चाहिए। इससे जनता-जनार्दन को भी जानकारी मिलती है। देश की गति भी तेज होती है। देश की जनता जो जवाब चाहती है, वो जवाब देने की सरकार की पूरी तैयारी है।’

पीएम मोदी ने सभी से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि आप सब को वैक्सीन का एक डोज लग गया होगा, लेकिन मेरी आप सब से प्रार्थना है कि सदन में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने में सहयोग दें। ये वैक्सीन बाहु पर लगती है और जब वैक्सीन बाहु पर लगती है, तो आप बाहुबली बन जाते हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए बाहुबली बनने का यही तरीका है कि आपके बाहु पर वैक्सीन लगवा लीजिए, अब तक 40 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बाहुबली बन चुके हैं।